अपील
हमारा नेतृत्व

श्री नरेन्द्र मोदी

श्री योगी आदित्यनाथ

श्री अरविन्द कुमार शर्मा
”ई-गवर्नेंस सरकार और नागरिकों के बीच एक सेतु है, जिसमें दोनों को उन्नत तकनीक से परस्पर लाभ प्राप्त होगा। ई-गवर्नेंस का एकमात्र उद्देश्य नागरिकों को जल्द से जल्द सेवाएं प्रदान करना है।
श्रीमती कंचनअध्यक्ष, नगर पंचायत पटियाली ।
”स्वच्छता का महत्व बहुत है, यह हमारे जीवन को सुंदर बनाती है। स्वच्छ नगर में खुशियाँ बसती है और बीमारियों दूर रहती है । नगर को स्वच्छ रखने में हर नगरवासी की भागेदारी जरूरी है ।
श्री सर्वेश शुक्लाअधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत पटियाली ।
सेवाएँ
जन्म मृत्यु पंजीकरण और जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के आवेदन सी.आर.एस. पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन किये जा रहे है |
जन सुनवाई पोर्टल के माध्यम से या हमारे संपर्क फॉर्म भरकर कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है |
जल अनमोल है नगर पालिका परिषद / नगर पंचायत नगर में जलापूर्ति करती है तथा जलकर जमा करती है |
अपनी सीमा के अंतर्गत आने वाले सभी आवासों से निश्चित समयावधि के अतंर से गृह कर जमा कराया जाता है |
विभिन्न प्रकार के लाइसेंस जारी करना तथा निश्चित समयांतराल पर इन लाइसेंस का नवीनीकरण कराना |
नगर निकाय द्वारा नगरीय के नियोजन हेतु नगरीय क्षेत्र व बार्ड में भवन अनुमति दी जाती है |